Mradhubhashi
Search
Close this search box.

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा महंगा, कॉमेडियन की शो में हुई धुलाई

इंदौर। इंदौर के 56 दुकान क्षेत्र में एक कॉमेडियन को देवी-देवताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। पहले शो में उसकी पिटाई हुई उसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया।

कॉमेडियन के बेबाक बोल पर मचा बवाल

नए साल के मौके पर 56 दुकान क्षेत्र के मुनरो कैफे में एक कॉमेडी शो का आयोजन किया गया था। इस शो में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने देवी-देवताओं और भाजपा नेताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जो वहां पर मौजूद दर्शकों को नागवार गुजरी और सख्त एतजार जताते हुए उसको पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। हिंद रक्षक संगठन के लोग कॉमेडियन और ऑर्गेनाइजर को तुकोगंज थाने लेकर गए।

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया देवी- देवताओं का मजाक

इस मामले में हिंद रक्षक संगठन के एकलव्य गौड़ ने बताया कि स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इससे पहले भी देवी- देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुका हैं। इस वजह से इसका शो जयपुर में भी रद्द हो चुका है। गोधरा कांड के कारसेवकों पर भी य़ह अपमानजनक टिप्पणी कर चुका है। इसके शो की जानकारी होने पर संगठन के लोग टिकट लेकर शामिल हुए। शो में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी देवी- देवताओं और केंद्रीय मंत्री अमित शाह का मजाक उड़ा रहा था।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

इसी के विरोध में उसको पकड़कर थाने ले कर गए और साथ ही उसके कार्यक्रम का वीडियो पुलिस को सौंपा गया है। इस मामले में उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की मांग की गई है । वहीं क्षेत्रीय सीएसपी के मुताबिक मुनरो कैफे के मालिक मुक्तास जैन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी और साथ ही इस कार्यक्रम में 18 साल से कम बच्चे भी मौजूद थे। देवी देवताओं को लेकर को टिप्पणी की गई है इस मामले में पुलिस वीडियो का परीक्षण करवा रही है जिस पर जांच में दोषी पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट