Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, 28 साल बाद घर पर बिताई रात

उत्तराखंड के अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी मां सावित्री से मिलने के लिए पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। मां से मिलने से पहले सीएम योगी ने भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की, उसके बाद उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। सीएम अपने गांव पैदल ही पहुंचे।

बता दें कि उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके पहले सीएम ने यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। फिलहाल सीएम योगी अपने परिवारजनों से मुलाकात की। गांव में उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। मां के साथ ही घर के सभी बड़ों का आर्शीवाद लिया। सीएम योगी के स्वागत के लिए पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखा गया। गांव में पहाड़ी परिधान में पहाड़ी गीत के साथ सीएम योगी का स्वागत किया गया। सीएम योगी के लिए घर पर तरह-तरह के व्यंजन बनाये गये थे।

उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है, उनके साथ मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं इस दौरान सीएम धामी के अलावा कई मंत्री भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट