Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने सपरिवार रवाना हुए सीएम शिवराज

भोपाल। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार बनारस रवाना हो गए। उन्होंने रवाना होने से पहले भोपाल में मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज एक बार फिर भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा।

सीएम ने कहा कि लगभग 300 साल पहले, मां अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का  पुनरोद्धार किया था और साढ़े 300 साल बाद, हमारे  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से मंदिर का  पुनरोद्धार कर के कॉरिडोर बनाया है। सीएम ने कहा कि यह सचमुच में अद्भुत अवसर है, भारत के गौरवशाली, वैभवशाली जो हमारा स्थान था, उसकी पुनर्स्थापना है। और मैं अपना भाग्य समझता हूं, इस अवसर पर हम भी जाकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। सीएम ने कहा कि काशी बदल गई है, पुनर्निर्माण हो गया है अब गंगा जी की स्थिति हो, काशी का भव्य स्वरूप हो, दिव्यता तो पहले से ही थी एक दृढ़ इच्छाशक्ति ने प्रखर नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह कल्पना है आज देश को यह सौभाग्य दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट