Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RTO की कार्रवाई के विरोध में उतरे ऑटो यूनियन के सदस्य

भोपाल। मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेश के बाद आटो रिक्शा मालिकों व चालकों पर लगातार कार्रवाई का विरोध अब बढ़ने लगा है। भोपाल में सोमवार को महानगर ऑटो यूनियन के सचिव जहूर खान ने संरक्षक पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भेंट कर समस्याओं के निराकरण की मांग की। ऑटो यूनियन का आरोप है कि कोरोना संकट में रोजागर छीनने के बाद अब परिवहन विभाग उनके पेट पर लात मारने का काम कर रहा है।

सोमवार को महानगर ऑटो यूनियन के संरक्षक पूर्व मंत्री व भाजपा नेता उमा शंकर गुप्ता से मिलने पहुंचे यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि आरटीओ भोपाल द्वारा लगातार कार्रवाई के नाम पर उनके ऑटो को जब्त करने का काम किया जा रहा है। जिससे उनके रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि आरटीओ द्वारा सवारी आटो जब्त किये जा रहे है। जबकि उनके आटो फाईनेस है एवं कारोना काल से लेकर अभी तक उनके आटो की किश्ते माफ नहीं कि गयी थी उस स्थिति में हर माह किश्ते भरना पड़ रहा है।

सभी आटो चालको को म.प्र सरकार द्वारा कोई आर्थिक मदद नहीं दी गयी उसके बाद भी सभी आटो चालकों की स्थिति देयनीय है। आरोप लगाते हुए चालको ने कहा कि आटो चालक परिवार में अकेला कमाने वाला है और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधे पर है। उन्होनो मांग करते हुए कहा कि आर.टी ओ भोपाल द्वारा जो भारी जुर्मना किया जा रहा है उसे माफ कर आरटीओ द्वारा कैम्प लगाकर कागज तैयार किये जाए ताकि वह चलानी कार्रवाई से बच सकें।

मालूम हो कि जबलपुर उच्च न्यायलय की फटकार के बाद परिवहन विभाग राजधानी सहित प्रदेश भर में बिना परमिट, फिटनेस, बीमा के दौड़ रहे आटो रिक्शाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट