Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज ने उज्जैन को दी यह बड़ी सौगात

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री चौहान ने टेक्सटाइल उद्योग की कंपनी का भूमि पूजन किया और कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान चौहान ने कहा कि हम 4 साल से कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद टेक्सटाइल उद्योग को लाने में सफल हो पाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकार किया है कि कोरोना काल में प्रदेश का खजाना खाली हो गया है। हालत ये है कि चवन्नी भी नहीं बची है। ऊपर से कोरोना की तीसरी लहर का संकट बरकरार है। डेल्टा के बाद अब जीका वायरस से भी लंबे समय तक लड़ना है। सभी को सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके बावजूद टेस्ट में कमी नहीं आने देंगे। रोजाना 75 हजार से ज्यादा टेस्ट किए जाएंगे।

CM ने होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में उज्जैन उद्योग नगरी के रूप में जाना जाएगा। कई बड़े और छोटे उद्योग लाइन में हैं। जल्द ही, जल्द ही 6 अलग-अलग इकाइयों में 1,117 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया जाएगा। प्रतिभा सिंटेक्स उज्जैन में प्लांट लगाकर 4000 लोगों को रोजगार देगी।

महिदपुर में निर्मित ऑडिटोरियम का भी वर्चुअली उद्घाटन किया।

कालिदास अकादमी के संकुल भवन में पं. सूर्यनारायण संकुल में डोंगला तहसील महिदपुर में निर्मित ऑडिटोरियम का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। साथ ही, माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान किया गया। इसके बाद CM इंदौर के लिए रवाना हो गए।

उज्जैन में शुरू होगी गारमेंट्स फैक्ट्री

सीएम ने कहा कि 60 करोड़ के निवेश के साथ बेस्ट लाइफ प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन में गारमेंट्स फैक्ट्री शुरू करने जा रही है, जो 4000 महिलाओं को रोजगार देगी। इसका भी भूमि पूजन किया गया। वहीं, CM ने कालिदास अकादमी स्थित संकुल हॉल से 52 करोड़ रुपए के स्मार्ट सिटी के 8 कार्यों का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव, विज्ञान मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा, वित्त व प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया भी उपस्थित रहे।


उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट