लाड़ली बहनों से बोले सीएम- कभी नहीं जाने दूंगा आपकी पहनाई पगड़ी की शान - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

लाड़ली बहनों से बोले सीएम- कभी नहीं जाने दूंगा आपकी पहनाई पगड़ी की शान

लाड़ली बहनों से बोले सीएम- कभी नहीं जाने दूंगा आपकी पहनाई पगड़ी की शान

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार दोपहर 3 बजे सतना जिले के रामनगर में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। हेलिपेड पर पहुंचने पर लाड़ली बहना सेना ने उनका स्वागत किया। प्रदेश में पहली बार नवाचार किए गए लाड़ली बहनों ने हेलिपेड से स्कूटी के साथ सीएम को सभास्थल तक पहुंचाया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना सेना के रूप में मध्यप्रदेश में यह नई क्रांति है।

लाड़ली बहनों से बोले सीएम- कभी नहीं जाने दूंगा आपकी पहनाई पगड़ी की शान
लाड़ली बहनों से बोले सीएम- कभी नहीं जाने दूंगा आपकी पहनाई पगड़ी की शान

लाड़ली बहना योजना

लाड़ली बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी पहनाई हुई पगड़ी की शान कभी नहीं जाने दूंगा। भारत गीता गंगा और गायत्री का देश रहा है। बेटियों के जन्म को अब सौभाग्य माना जाता है। मध्यप्रदेश में बेटियां बोझ नहीं बल्कि वरदान मानी जाती हैं। सीएम ने रामनगर में 287 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।