Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना से आदिवासी युवक हरीश के जीवन में आया बदलाव

रतलाम। मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना से रतलाम जिले में बड़ी संख्या में युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है वे आर्थिक विपन्नता से निकलकर अच्छा खासा कमाने लगे हैं। जिले के आदिवासी विकासखंड बाजना के रहने वाले हरीश खराड़ी उन आदिवासी युवाओं में सम्मिलित हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना की मदद से अपना आर्थिक उत्थान कर लिया है।

ग्राम हैवड़ा दामाकला के रहने वाले हरीश बताते हैं कि परिवार में गरीबी थी, जीवन यापन का कोई साधन नहीं था। कोई छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहता था लेकिन छोटी सी पूंजी भी पास नहीं थी। विकट स्थिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना काम आई। किसी मित्र से योजना का पता चलने पर आवेदन कर दिया, कार्रवाई हुई। विगत जनवरी माह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बाजना शाखा ने 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत कर दिया। शासन की इस मदद ने हरीश के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला दिया।

बगैर ब्याज के मिली धनराशि से हरीश ने अपने गांव में छोटी सी चाय की होटल खोल ली। मेहनत से होटल चलाने लगे। हरीश बताते हैं कि वे प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे अपनी होटल खोल देते हैं, लोग चाय पीने के लिए आते हैं। अब मासिक 6 हजार से 10 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। परिवार का खर्च आसानी से निकल जाता है जीवन यापन आसान हो गया है। परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो रहा है। उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभारी है जिनकी योजना से उनके परिवार के जीवन में खुशहाली आ गई है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट