Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा के पैटर्न में हुआ बदलाव, जानें पुरी जानकारी

 

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. वे छात्र जो इस साल की एमपी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न केवल परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं बल्कि एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कुछ समय पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mpbse.nic.in

गौरतलब है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष बोर्ड ने परीक्षा के सिलेबस एवं पैटर्न  में कुछ बदलाव किए हैं, बता दें कि कोविड-19 परिस्थितियों के चलते एमपी बोर्ड में 12वीं कक्षा के सिलेबस में 30 फ़ीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए ऑब्जेक्टिव, सब्जेक्टिव और विश्लेषणात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाने की जानकारी बोर्ड द्वारा दी गई है।

प्रश्न पत्र में 30% प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे. इसके अलावा कई लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। छात्रों को 120 से 150 शब्दों तक के उत्तर लिखने होंगे एवं प्रति प्रश्न के लिए अधिकतम 4 अंक दिए जा सकेंगे. एमपी बोर्ड द्वारा रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के तहत 80 अंक लिखित परीक्षा के लिए एवं 20 अंक प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट