Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समारोह का आयोजन, 11 लाख रूपये की निधि देंगे सांसद

उज्जैन। उज्जैन के सिंहस्थ मेला कार्यालय पर दो अक्टूबर गांधी जयंति को लेकर जिला स्तरीय स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। इसमें सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर आशीष सिंह अतिथि के रूप में सम्मलित हुए।

समारोह में ओडीएफ पंचायतों को सम्मानित किया गया, साथ ही सांसद ने जिले में प्रथम आने वाली पंचायत को 11 लाख रूपये सांसद निधि से देने की अनुशंसा भी की है। स्वच्छ भारत मिशन उज्जैन ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिंहस्थ मेला कार्यालय में किया गया, जिसमें सभी ने अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर सांसद अनिल फिरोजिया ने पंचायत के मुखिया और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की है। अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सबकी है और जो व्यक्ति इस काम को पूर्ण निष्ठा के साथ करेगा। उसका सम्मान मिलना भी जरूरी हैं।

सांसद ने ओडीएफ पंचायतों को सम्मानित करने के साथ ही यह घोषणा भी की है। जो भी पंचायत जिले में स्वच्छता में प्रथम आएगी उसे सांसद निधि से 11 लाख रूपए दिए जाएंगे।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट