Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर जा रहा गांजा पकडाया, सिंघाना के निकट पिपली फाटे पर दो गिरफ्तार, 3 किलो गांजा बरामद

इंदौर जा रहा गांजा पकडाया, सिंघाना के निकट पिपली फाटे पर दो गिरफ्तार, 3 किलो गांजा बरामद

सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयडि़या ने टीम के साथ की कार्रवाई, दो लोगों को किया गिरफ्तार

आशीष यादव/धार – मनावर के ग्राम सिंघाना में पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी और खरीदी-बिक्री को लेकर चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत पुलिस ने एक स्‍कूटी की जांच के दौरान 3 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

इंदौर जा रहा गांजा पकडाया, सिंघाना के निकट पिपली फाटे पर दो गिरफ्तार, 3 किलो गांजा बरामद
इंदौर जा रहा गांजा पकडाया, सिंघाना के निकट पिपली फाटे पर दो गिरफ्तार, 3 किलो गांजा बरामद

सिंघाना चौकी प्रभारी गुलाबसिंह भयडि़या के अनुसार मूखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार शाम को स्‍कूटी से 3 किलो गांजा जब्‍त किया। गांजे की कीमत 45 हजार रुपए आंकी गई है। गांजा जब्‍त कर खरीदी-बिक्री करने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। चौकी प्रभारी भयडि़या ने बताया इंदौर के सुखलिया का रहने वाले आरोपी अंबरीश चौहान स्‍कूटी क्रमांक एमपी 41 बीबी 9691 में छुपाकर गांजा ले जा रहा था।

साथ ही स्‍कूटी पर PRESS भी लिखवा रखा था। आरोपी अंबरीश चौहान के पास से थैली में रखा हुआ गांजा बरामद किया है। आरोपी गांजे की खेप इंदौर की तरफ ले जा रहे थे, इस बीच पुलिस ने दोनों को पिपली फाटे से गिरफ्तार कर लिया। इसमें कालु सिर्वी सहयोगी था, इस कारण कालु को भी पुलिस ने आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट