Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कनाडिया पुलिस ने चेन लुटेरे को किया गिरफ्तार, आरोपी से 5 लाख रुपये की लूटी हुई चेन की बरामद

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक ऐसे चेन इस स्नेचर को गिरफ्तार किया है। जो पहले बाइक चुराता है। फिर उसके नंबर प्लेट बदलकर आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से 5 लाख कीमत की चेन बरामद की है।

अकेला ही वारदात को अंजाम देता था

अक्सर देखने में आता है कि चेन लूटने वाले एक गिरोह के साथ काम करते हैं, लेकिन इंदौर पुलिस ने ऐसे चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जो अकेला ही वारदात को अंजाम देता था। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ में इस अपराधी ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

चेन लूट की शिकायत दर्ज कराई थी

जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की और तलाश में सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही पूर्व एसपी आशुतोष बाग़री ने बताया कि कनाडिया थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने चेन लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना के कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आठ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटी गई चेन की वारदातें कबूली है। वहीं पुलिस ने आरोपी से बरामद चेन कि कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट