रोटी कपड़ा और मकान जीवन की मूल भूत आवश्यकता- नीरज मनोरिया - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

रोटी कपड़ा और मकान जीवन की मूल भूत आवश्यकता- नीरज मनोरिया

रोटी कपड़ा और मकान जीवन की मूल भूत आवश्यकता- नीरज मनोरिया

अवैध कॉलोनीयो को वैध करने के फैसले पर नीरज मनोरिया ने जताया आभार

अशोकनगर- मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय निकाय प्रशासन के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों को आदेश जारी कर नगर पालिका , निगम और परिषद क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2016 से 2022 तक अस्तित्व में आई अवैध कॉलोनीयो को वैध करने के आदेश जारी किए है ।

नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया उपाध्यक्ष श्री मति रीना शर्मा एवं पार्षदों द्वारा कॉलोनीयो को बेध करने के आदेश का स्वागत करते हुए श्री चौहान का आभार जताया है , इस अवसर पर अध्यक्ष श्री मनोरिया ने बताया की हर व्यक्ति की जीवन रक्षक आवश्यकताएं रोटी कपड़ा और मकान है मुख्य मंत्री श्री चौहान एवम नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रदेश के मध्यम वर्गीय तथा गरीब परिवारों के कल्याण में अनेक योजनाएं लाए है।

अवैध कॉलोनी प्रदेश भर में लगभग 7000 को वैध किया जाने के निर्देश दिए है कॉलोनीयां बेध होने से सभी उन अवेध कॉलोनीयो में उनके बेध हो जाने से बिजली , पानी , सड़के नाला नाली निर्माण सहित अन्य सभी सुविधाए मिलने लगेंगी अशोक नगर शहरी क्षेत्र में 130 अवैध कॉलोनीया चिन्हित थी अब उन्हे बेध करने की प्रकिया शीघ्र ही शुरू होने की बात बताई है ।
विगत रोज नगर पालिका के सभा गार में गणमान्य नागरिकों एवम जन प्रतिनिधि मुख्य मंत्री के बार्च्युअल कार्यक्रम को सुन रहे थे।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मति प्रियंका सिंह ने शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन में सुविधाए देने तथा कॉलोनी बेध करने की प्रक्रिया में अपनी गहरी रुचि दिखाई है ताकि शहर की चिन्हित 130 कलोनीयों को वैध करते हुए बहा बने हुए मकानों में रह रहे परिवारों को बेध कालोनी की सुविधाएं मिलने लगे उक्त कार्य क्रम में प्रताप भानु सिंह यादव , मुकेश कलावत ,विजय शर्मा ,प्रदीप अहरवार , शिवकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे ।