Mradhubhashi
Search
Close this search box.

UPSC topper Ishita Kishore ने खुद बताया सक्सेस मंत्र, कहा- एक व्यक्ति की मेहनत से नहीं मिलती सफलता

UPSC topper Ishita Kishore ने खुद बताया सक्सेस मंत्र, कहा- एक व्यक्ति की मेहनत से नहीं मिलती सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्‍जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल जारी कर दिया है. IAS की परीक्षा में नॉएडा की रहने वाली इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने टॉप किया है. वे अब लाखों अभ्यर्थियों की रोल मॉडल बन गई हैं। 26 वर्षीय इशिता किशोर ने एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्तापित किया है। इशिता ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से की हैं। इशिता ने श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स से पॉलिटिकल सांइस और इंटरनेशनल रिलेशन्स में ग्रेजुएशन किया है। इशिता को बहुत कम उम्र में ही यह आभास हो गया था कि उन्हें एक प्रशासनिक अधिकारी बनाना है। सुनिए अपनी सफलता पर इशिता ने क्या कहा ?

एक व्यक्ति की मेहनत से नहीं मिलती सफलता – इशिता

इशिता ने तीसरे अटेम्प्ट में यह सफलता हासिल की है। बचपन से उनकी ख्वाइश थी कि वे एक आईएएस अधिकारी के रूप में देश की सेवा करें। इशिता ने कहा, मुझे मेरे परिवार से लगातार बहुत सपोर्ट मिला है। इशिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। इशिता कहती हैं कि सफलता में किसी एक व्यक्ति का योगदान नहीं रहता है। यह उनकी मां ही हैं, जिन्होंने परीक्षा की तैयारी के अनुरूप माहौल बनाया। और कहा कि तुम सिर्फ पढ़ाई करो, बाकी सब मैं देख लूंगी।

ईमानदारी और काठी परिश्रण जरुरी

आईएएस बनने के लिए कितनी कठिन तैयारी की इस सवाल पर इस सवाल पर इस पर इशिता ने कहा कि छात्र को इमानदारी के साथ लगातार कठिन मेहनत करना पड़ेगी। तभी उन्हें रिजल्ट मिलेगा। इशिता और उनका परिवार मूल रूप से पटना का रहने वाला है, लेकिन उनकी पूरी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है। उन्होंने अपनी हॉबी के तौर पर मधुबनी पैंटिंग को मेंशन किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट