Tata Altroz iCNG : टाटा मोटर्स ने इंडियन मार्केट में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज कार का iCNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लैस कार है। इसकी शुरूआती कीमत ₹7.55 लाख (एक्स शोरूम) है। iCNG मॉडल में कई एडवांस फिचर्स दिए गए हैं जैसे वायरलेस चार्जर,वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, और एयर प्यूरीफायर। यह सनरूफ के साथ बेची जाने वाली पहली और इकलौती CNG कार है।
Tata Altroz iCNG के वैरिएंट्स
Tata Altroz iCNG को 6 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S) . यह कार ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे, डाउनटाउन रेड, और एवेन्यू व्हाइट में अवेलेबल है। Tata Altroz iCNG में 3 साल/1,00,000KM की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी जा रही है। इसमें अल्ट्रोज iCNG में 1.2L रेवोट्रॉन इंजन लगा है जोकि एडवांस iCNG टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका इंजन 6000 rpm पर 73.5 PS की पावर और 3500 rpm पर 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
Tata Altroz iCNG एडवांस फीचर्स
iCNG प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
LED DRLs
R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स
एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी
हारमन के 8-स्पीकर वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Tata Altroz iCNG के सेफ्टी फीचर्स
कंपनी के मुताबिक अल्ट्रोज पोर्टफोलियो ALFA को 5-स्टार ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है। रिफ्यूलिंग के समय कार को स्विच-ऑफ रखने के लिए सेफ्टी को माइक्रो-स्विच जैसे एन्हांस्ड फीचर्स के साथ और बढ़ाया गया है। इस कार में ट्विन-सिलेंडर को लगेज एरिया के नीचे रखा गया है ताकि डैमेज की रिस्क कम रहे।
Tata Altroz iCNG कॉम्पिटिटर्स
अल्ट्रोज CNG को मार्केट में मारुति सुजुकी बलेनो CNG और टोयोटा ग्लैंजा CNG से कम्पटीशन मिलेगा। हालांकि इस कार की शुरूआती कीमत बलेनो CNG से 80,000 रुपए कम है और ग्लैंजा CNG से 95,000 रुपए कम है। टाटा ने कई सारे वैरिएंट्स और वैरायटी प्राइसिंग में अल्ट्रोज CNG को लॉन्च किया है। जो बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।