Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बोल्ड फोटो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर पुलिस ने मॉडल युवतियों के बोल्ड फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने वाले पुणे निवासी विग्नेश शेट्टी को गिरफ्तार किया  है।

आरोपी ने माडलिंग की फर्जी कंपनी बनाकर रखी थी और वह लड़कियों को सिलेक्शन का लालच देता था। आरोपी उन्ही को लड़के लड़कियों को टारगेट करता था जिन्हे माडलिंग में रूचि हो आरोपी की नजर लड़के व लड़कियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर रहती थी और वह इसी के जरिये उनसे संपर्क करता था। और इसी के जरिये बोल्ड वीडियो और फोटो मंगवाता था। इसके लिए उसने राइजिंग ब्रांड स्टार्स इनफ्लूएंसर मॉडलिंग के नाम से इंस्टाग्राम पेज भी बनाया था।

इंदौर राज्य सायबर सेल को एक शिकायत मिली थी फरियादीया ने बतया की वर्चुअल संपर्क राईजिंग स्टार नाम की इंस्टाग्राम आईडी से वर्ष 2020 में फरवरी में आरोपी से संपर्क हुआ। माडलिंग का शौक रखने वाली फरियादिया को माडलिंग करने का आफर मिला था। ऑफर पर विश्वास कर फरियादिया ने कंपनी की ईमेल आईडी पर पोर्टफोलियो भेज दिया था। वर्ष 2020 में लाकडाउन लगने के कारण कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की सूचना प्राप्त न होने पर फरियादिया माडलिंग की बात भूल चूकी थी। वर्ष 2021 में जनवरी में फरियादिया के द्वारा माडलिंग के लिए भेजे गए पोर्टफोलियो फरियादिया की इंस्टाग्राम आईडी मैसेंजर पर एक अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज आया कि माडलिंग में सिलेक्शन हो गया है, ऐसा कहकर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए भी कहा गया।

फरियादिया को फर्जी आईडी का अंदेशा होने पर तुरंत साइबर सेल से संपर्क किया गया। साइबर सेल द्वारा जांच की गई तो पाया कि यह फर्जी इंस्टाग्राम आईडी तथा ईमेल आईडी विग्नेश शेट्टी का है, जो पुणे में रहता है। जांच के लिए टीम गठित की गई। और आरोपी को राज्य साइबर सेल इंदौर भी बुलाया गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी विग्नेश ने अपने तमाम अपराध स्वीकार कर लिए। आरोपी से पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा सिम जप्त कर ली गई है। इसके बाद पुलिस ने उस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं।

वही आरोपी ने पूछताछ में  बताया कि वह माडलिंग के नाम पर लड़के-लड़कियों के पोर्टफोलियो बुलवाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 रुपये जमा करने के लिए कहता था। जो रुपये जमा कर देता था उसी समय उसे ब्लाक कर देता था। फिर बोल्ड फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। आरोपित से अन्य अपराध में शामिल होने से संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट