Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा धार दौरे में बोले- कन्‍यादान सामग्री घोटाले में जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

धार। जिले में मनावर और उमरबन में आयोजित युवा सम्‍मेलन और बूथ विस्‍तार कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को धार पहुंचे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रदेशाध्‍यक्ष शर्मा एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए। यहां उन्‍होंने देश और प्रदेश के ताजा मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा। जिले में चल रही मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना के तहत विवाह समारोह में सामग्री घोटाले पर भी अपनी बात रखते हुए कहा है कि इसमें जिम्‍मेदार अधिकारियों पर गंभीर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि मनावर और डही में कन्‍यादान योजना के तहत खरीदी गई सामग्री में घटिया किस्‍म की सामग्री प्रदाय करने का मामला सामने आया है। मनावर में खुद भाजपा सांसद छतरसिंह दरबार ने यह मामला उठाया था, जबकि डही में भी जांच के दौरान एसडीएम कुक्षी ने सामग्री की जांच में अनियमितता पाई थी। इसके बाद डही में ऐनवक्‍त पर कार्यक्रम निरस्‍त कर दिया गया था। कार्यक्रम निरस्‍त होने के बाद कुक्षी विधायक ने भी यह मामला उठाया था और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे।

अधिकारियों पर होगी गंभीर कार्रवाई
प्रेसवार्ता के दौरान घटिया सामग्री पर सरकार की तरफ से प्रदेशाध्‍यक्ष शर्मा ने कहा कि इसमें सिर्फ कार्रवाई नहीं, गंभीर कार्रवाई होगी। मुख्‍यमंत्री से इस मामले में बात कर गंभीर कार्रवाई की जाएगी। रास्‍ते में ही सोशल मीडिया पर जब यह देखा तो जिलाध्‍यक्ष से इस पूरे मामले की जानकारी ली। इस मामले में जिसने भी भ्रष्‍टाचार या लापरवाही की हैवो अधिकारी बचेगा नहीं।

कांग्रेस प्रदेश का वातावरण खराब करना चाहती है
इस दौरान प्रदेशाध्‍यक्ष ने महू की घटना पर भी बात रखी। उन्‍होंने कहा कांग्रेस झूठ और छलकपट की राजनीति करती है। इस मामले में मजिस्‍ट्रीयल जांच की जा रही है। जांच में कुछ आता है तब इसमें कुछ कहना चाहिए। उन्‍होंने कहा कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल पर लिख रही है, इस पर कांग्रेस को शर्म आना चाहिए। परिवार के लोगों ने जब इस मामले की शिकायत की है, उस पर तत्‍काल कार्रवाई हुई है। यह पूरा मामला मजिस्‍ट्रीयल जांच का विषय है, यह बोलने का विषय नहीं है। इस पर कानून अपना काम कर रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा इंदौर संभाग संगठन सह प्रभारी राघवेंद्र गौतम, धार जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा, सांसद छतरसिंह दरबार, रंजना बघेल, करणसिंह पंवार, विश्वास पांडे, सन्नी रिंग, जयराम गावर, प्रकाश धाकड़,महेश बोड़ाने आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट