Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिपिन रावत के पीएसओ जीतेन्द्र कुमार थे, सीहोर के रहने वाले

सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकाप्टर बुधवार को सुबह तमिलनाडू के पास क्रेश हो गया। हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका समेत 14 लोग थे। हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। बिपिन रावत सेना के M-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलीकाप्टर तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में क्रेश हुआ। बिपिन रावत के साथ जिन लोगों की इस हादसे में जान गई उनमें मध्यप्रदेश का एक जवान भी शामिल था।

सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थे

सीडीएस विपिन रावत की सुरक्षा में तैनात नायक जीतेन्द्र कुमार की भी इस हादसे में मौत हो गई। जीतेन्द्र कुमार मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के धामनदा गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे। घटना के वक्त वो भी सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। जीतेन्द्र की मौत की खबर लगते ही उनके गांव में मातम का माहौल है। जीतेन्द्र कुमार के पिता का नाम शिवराज वर्मा और मां का नाम धापी बाई है। जीतेन्द्र दो भाई व दो बहनें हैं । उनका एक साल का बेटा भी है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट