Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़ा फैसला, अब 12-16 हफ्ते में लगेगी वैक्सीन की दूसरी खुराक

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। डॉ. एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित किए गए कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने सिफारिश की है कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 12-16 सप्ताह तक बढ़ाया जाए।

ब्रिटेन से आए डाटा के आधार पर लिया फैसला

फिलहाल कोविशील्ड टीके की दो डोज के बीच 6-8 हफ्ते का अंतर है। ब्रिटेन से आए डाटा और रियल लाइफ एविडेंस के सबूतों के आधार पर कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने ये सिफारिश की है। कोविड वर्किंग ग्रुप की अनुशंसा को कोविड-19 की नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड ने स्वीकार कर लिया है। इस ग्रुप की स्थापना नीति अयोग ने 12 मई की थी और इसके अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल हैं। इससे पहले कोविशील्ड ने पहले और दूसरे डोज के बीच अंतर को 4 से 6 सप्ताह से बढ़ाकर 6 से 8 हफ्ते कर दिया था।

कोवैक्सीन के शिड्यूल में नहीं होगी बदलाव

लेकिन कोविड-19 वर्किंग ग्रुप ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के डोज के अंतराल में किसी भी तरह के बदलाव की सिफारिश नहीं की है, वो पहले की तरह ही लगते रहेंगे। मतलब इसका पहला डोज लगने के 4 से 6 हफ्ते बाद दूसरा डोज लगेगा। गौरतलब है पिछले कुछ समय से वैक्सीन की किल्लत महसूस की जा रही थी। इसके साथ ही सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 18+ के वैक्सीनेशन की बात कही थी। क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में युवा पीढ़ी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट