Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिेन छात्र जरूर करें ये 5 काम, मेहरबान होगी मां सरस्‍वती

नई दिल्ली (New Delhi)। बसंत पंचमी हिंदू धर्म का एक लोकप्रिय त्योहार है। जो हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। ये पर्व बसंत ऋतु के आने का सूचक होता है। इस दिन कला और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। जिस वजह से इस पर्व को सरस्वती पूजा (Saraswati Puja) के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति इस दिन सच्चे मन और पूरी निष्ठा से मां की अराधना करता है उसे सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस बार ये पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा। जानिए इस दिन किन उपायों से पढ़ाई लिखाई में मिलेगी सफलता।

Basant Panchami 2023 Date:26 जनवरी को मनाई जाएगी वसंत पंचमी, जानें पूजा  विधि और शुभ मुहूर्त - When Is Basant Panchami 2023 Basant Panchami Kab Hai  Date Shubh Muhurat Puja Vidhi Saraswati

ज्योतिषियों (astrologers) के मुताबिक, अगर किसी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या उसकी एकाग्रता कमजोर है तो बसंत पंचमी के दिन वास्तु के कुछ विशेष उपाय करने से बड़ा लाभ मिल सकता है।

सरस्वती की तस्वीर-
बसंत पंचमी के दिन बच्चों के स्टडी रूम में माता सरस्वती का चित्र या प्रतिमा जरूर रखें. इस तस्वीर या प्रतिमा को बच्चों के ठीक सामने रखें. ऐसा करने से उनकी एकाग्रता और ज्ञान में वृद्धि होगी. उन्हें शिक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. आप पढ़ाई की टेबल पर भी देवी की एक छोटी सी प्रतिमा को रख सकते हैं.

Basant Panchami Drawing for Kids: Learn the Date, Celebration Ways, and  Importance of Vasant Panchami!

इस दिशा में मुख करके पढ़ें-
पढ़ाई करते वक्त बच्चों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा (north direction) की तरफ होना चाहिए. साथ ही, ख्याल रखें कि आपकी रीढ़ एकदम सीधी रहे. बसंत पंचमी के दिन से ही इस नियम को अपने जीवन में उतार लें. निश्चित ही आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

पढ़ाई की टेबल-
स्टडी रूम में सुनिश्चित करें कि पढ़ाई की टेबल दीवार से एकदम न चिपकी हो. दोनों के बीच पर्याप्त खाली जगह होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं है तो बसंत पंचमी के दिन स्टडी रूम में यह बदलाव अवश्य कर लें. शिक्षा के मोर्चे पर आप कभी असफल नहीं होंगे.

Happy Vasant Panchami 2021: Wishes, Messages, Quotes, Images, Basant  Panchami Facebook and Whatsapp status | - Times of India

नौकरी की तैयारी-
यदि आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है और अब आप कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहें तो हमेशा उत्तर दिशा में बैठकर ही पढ़ें. यह वास्तु टिप्स आपको पेशेवर जीवन में एक अच्छी नौकरी खोजने की दिशा में कभी नाकाम नहीं होने देगा.

Basant Panchami 2023 : बसंत पंचमी पर ऐसे सजाएं घर, जानिए सरस्वती पूजा की  विधि और शुभ मुहूर्त

पढ़ाई की टेबल-
पढ़ाई-लिखाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए स्टडी टेबल से जुड़े बदलाव भी जरूरी हैं. अगर ये बदलाव आप बसंत पंचमी पर करें तो और भी उत्तम होगा. स्टडी टेबल आयताकार होनी चाहिए. उस पर किताबों का अंबार न लगा रहे. साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें. स्टडी रूम को भी हमेशा साफ-सुथरा रखें.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट