Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bank Holidays in Nov 2023: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इस महीने 15 दिन बंद रहेंगी शाखाएं

Bank Holidays in Nov 2023: जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इस महीने 15 दिन बंद रहेंगी शाखाएं

Bank Holiday in November 2023: इस महीने कई त्योहार हैं। इस वजह से देशभर में बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों की छुटि्यों(Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियां(Holidays) भी शामिल हैं। इस कारण बैंक से जुड़े आपके काम फंस सकते हैं। बैंक बंद रहने पर एटीएम से भी कैश खत्म हो जाते हैं। वैसे, आप इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई से लेन-देन पूरा कर सकते हैं।

इस महीने धनतेरस से लेकर दिवाली, छठ और गुरु नानक जयंती समेत कई त्योहार हैं। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

इन तिथियों में बंद रहेंगे बैंक

1 नवंबर-कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
5 नवंबर- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
10 नवंबर-गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली के कारण शिलांग में बैंक बंद होंगे।
11 नवंबर-दूसरा शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश है।
12 नवंबर-रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद होंगे।
13 नवंबर-गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
14 नवंबर-दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में छुट्टी है।
15 नवंबर-भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
19 नवंबर-रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी है।
20 नवंबर-छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद होंगे।
23 नवंबर-सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंकों में छुट्टी है।
25 नवंबर-चौथा शनिवार के कारण बैंक बंद हैं।
26 नवंबर- रविवार की छुट्टी
27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के कारण बैंकों में अवकाश है।
30 नवंबर- कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट