Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अशोकनगर कलेक्टर ने छेड़ी स्वच्छता की मुहिम, सफाई निरीक्षकों को दिया 2 दिन का समय

अशोकनगर। अशोकनगर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कलेक्टर उमा महेश्वरी एक्शन मोड में नजर आने लगी हैं। गुरूवार सुबह 7 बजे से ही कलेक्टर ने शहर की सड़कों पर पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अशोकनगर कलेक्टर बस स्टैंड भी पहुंचीं जहां उन्होंने खाली पड़े मैदान में रखी गुमठियों को हटाने एवं पार्क बनाने की बात कही साथ ही खाली मैदान में भरे पानी को खाली कराने के निर्देश दिए। दिन के समय शहर में भारी वाहन अंदर न आये। निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर पटेल पार्क पहुंची तो वहां बजरी से भरे ट्रक खड़े हुये थे, जिन्होंने कलेक्टर को देखकर भागने का प्रयास किया तो सुरक्षा गार्ड ने दौड़ लगाकर बजरी से भरे ट्रैक्टर को रोक लिया। उसपर कार्रवाई को लेकर एसडीएम रवि मालवीय को निर्देश दिए गये हैं।

निरीक्षकों को 2 दिन का समय दिया गया

कलेक्टर ने बताया कि सफाई निरीक्षकों को 2 दिन का समय दिया है अगर व्यवस्थाएं नही सुधरेंगी तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर महेश्वरी ने शहर के मुख्य बाजार सहित कॉलोनियों में डस्टबिन रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रवि मालवीय एवं सीएमओ सहित नपा की टीम मौजूद रही।

मृदुभाषी के लिए अशोकनगर से विवेक शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट