Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अमृतपाल तो कुछ नहीं, असली आतंकवादी तो अवतार है | 2014 से तैयारी में जुट है

अमृतपाल तो कुछ नहीं, असली आतंकवादी तो अवतार है

बीते कई दिनों से जिस अमृतपाल की तलाश पंजाब पुलिस और केंद्र की एजेंसियां मिलकर कर रही हैं, उसके मामले में अब एक नए शख्स का नाम सामने आया है। यह नाम है अमृतपाल के कथित ट्रेनर अवतार सिंह खांडा का। अवतार सिंह खांडा को हाल ही में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर लहरा रहे तिरंगे को उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अवतार सिंह खांडा का जन्म भी भिंडरावाला के घर यानी रोडे, मोगा में हुआ था। अवतार का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा रहा है। उसके पिता कुलवंत सिंह खुकराना और चाचा बलवंत सिंह खुकराना भी इस खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े थे और क्रमशः 1991 और 1988 में मारे गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवतार सिंह खांडा 2015 से भारत नहीं आ सका है। इसकी वजह 2015 के पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे को बताया जा रहा है। उस दौरे पर पीएम ने तत्कालीन ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन को एक दस्तावेज सौंपा था जिसमें भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के नाम थे। इसी में खांडा का भी नाम शामिल है। इसमें खांडा पर आरोप लगे थे कि वह लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है।

अवतार और अमृतपाल की पहली मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में खांडा ने बताया कि 2014 में फेसबुक पर उसे अमृतपाल का मैसेज आया था। उसने उच्च शिक्षा वालों की लिस्ट मांगी थी। हालांकि इस वक्त अमृतपाल कहां है यह जानकारी होने से खांडा ने साफ इनकार कर दिया।

जांच एजेंसियों ने बताया है कि अवतार सिंह खांडा अमृतपाल का गॉडफादर है और खांडा ने भारत आने से पहले अमृतपाल को पूरी खालिस्तानी ट्रेनिंग दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट