Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kantara : गृह मंत्री Amit Shah बने फिल्म ‘कांतारा’ के फैन, बोले- फिल्म से दक्षिण की संस्कृति जानने को मिली

अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब इस फिल्म के बारे में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी राय दी है। उन्होंने ‘कांतारा’ की तारीफ की है। अमित शाह ने कहा है कि फिल्म ‘कांतारा’ देखने के बाद उन्हें दक्षिण कन्नड़ जिले की संस्कृति के बारे में पता चला। शाह ने कहा, ‘धार्मिक परंपराएं, सांस्कृतिक परंपराएं दक्षिणी कन्नड़ जिले के अंदर पाई जाती हैं। अभी-अभी मैंने ‘कांतारा’ देखी है। यह फिल्म देखने के बाद मुझे मालूम चला कि प्रदेश कितनी समृद्ध परंपराओं का है।’ 

विरोधियों पर जमकर बरसे शाह

सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने PFI के 1700 सदस्यों को रिहा कर दिया था, जबकि भाजपा के पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया और इसे स्थायी रूप से बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि देशद्रोही तत्वों को मजबूत करने वाली कांग्रेस पार्टी कभी कर्नाटक की रक्षा नहीं कर सकती है।

दर्शकों को काफी पसंद आई थी ‘कांतारा’

फिल्म ‘कांतारा’ बीते वर्ष सितंबर में रिलीज हुई। यह 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी ऋषभ शेट्टी ने ही संभाली। इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए थे। महज 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की। जल्द ही ‘कांतारा 2’ भी दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। मेकर्स ने कुछ वक्त पहले ही ‘कांतार 2’ का एलान किया। तब से फैंस के बीच इस फिल्म के प्रति बेकरारी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट