Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने खरीदा 4100 करोड़ का यॉट, लकड़ी से बनी हुई गर्लफ्रेंड की मूर्ति लगवाई

Amazon के फाउंडर Jeff Bezos ने खरीदा 4100 करोड़ का यॉट, लकड़ी से बनी हुई गर्लफ्रेंड की मूर्ति लगवाई

Amazon कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस (jeff bezos) ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से सगाई कर ली है। जेफ बेजोस और सांचेज दोनों फिलहाल फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं। बेजोस और सांचेज साल 2018 से एक दूसरे के साथ हैं और डेटिंग कर रहे हैं। दोनों का रिश्ता उस वक्त सामने आया जब जेफ बेजोस का अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट से 2019 में तलाक हो गया था कहा तो यह भी जाता है कि बेजोस की पहली पत्नी और उनके बीच हुए तलाक की वजह बेजोस की गर्लफ्रेंड थी।

यॉट में पूल, बार से लेकर लॉन्ज और हॉट टब शामिल

जेफ बेजोस (jeff bezos) और उनकी गर्लफ्रेंड की सगाई की अफवाओं ने उस वक्त जोर पकड़ना शुरू किया जब इस हफ्ते सांचेज ने अपने हाथ में 20 कैरेट की डायमंड रिंग पहनी थी। फिलहाल शादी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 59 वर्षीय साल के जेफ बेसोफ और 53 वर्षीय लॉरेन सांचेज ने 4145 करोड़ रुपये के सुपरयाट में कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड एंट्री की थी। इस मेगायाट का नाम कोरू (Koru) है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (jeff bezos) ने 500 मिलियन डॉलर कीमत वाले इस मेगायाट में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज की लकड़ी से एक मूर्ति बनवाई है। पिछले दिनों बेजोस और लॉरेन को स्पेन के एक आइलैंड में देखा गया था। बेजोस का सुपरयाट कोरू दुनिया का सबसे बड़ा सेलिंग याट है। इसकी लंबाई 417 फ़ीट है। इस मेगायाट में कई सुपर कारें, मोटरसाइकिल्स, सीप्लेन्स, छोटी बोट्स हैं। याट में एक बड़ा पूल भी है।

दोनों की निजी जिंदगी

लॉरेन सांचेज पिछले कई सालों से लगातार जेफ बेजोस (jeff bezos) के साथ नजर आई हैं। जेफ बेजोस के साथ वह साल 2020 में भारत भी आईं थीं। सांचेज एक पूर्व जर्नलिस्ट, हेलीकॉप्टर पायलट हैं। सांचेज ने पहले हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक वाइटसेल से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी और एक बेटा है। वहीं, जेफ बेजोस को अपनी पहली पत्नी मैकेंजी स्कॉट से 4 बच्चे हैं। बेजोस. और मैकेंजी की शादी 25 साल चली और उनके 3 बेटे और एक बेटी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट