Mradhubhashi
Search
Close this search box.

18 महीने के इंतज़ार के बाद महाकाल भक्त कर सकेंगे भस्म आरती के दर्शन

बाबा महाकाल

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में अब फिर से श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू हो गया है। 18 महीनों के लम्बे इंतज़ार के बाद भक्तों को भस्म आरती में प्रवेश मिला जिससे भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में डूबते हुए नज़र आए।

कोरोना महामारी के कारण 16 मार्च 2020 से बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। तब से लेकर अब तक भस्मआरती में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सके थे। जिसके बाद से वापस गाइडलाइंस बनाकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में भक्तों का प्रवेश शुरू किया गया है। वहीं 18 महीने के इंतज़ार के बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए भक्त काफी उत्साह से नज़र आए।

बता दें कि 2 सितंबर को जिला आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें भस्मारती में श्रद्धालुओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया था।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट