Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शादी के 23 साल बाद 22 सुंदरियों को पीछे छोड़ श्वेता डाहड़ा ने पहना मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का ताज

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) की (Shweta Dahda) ने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 (Mrs India Universe 2022) का खिताब अपने नाम कर लिया है।

42 साल की यह ब्यूटी क्वीन प्लेटिनम कैटेगरी में विनर बनी हैं. श्वेता को मॉडलिंग (Modeling) का भी शौक है. उनका कैटवॉक (Cat Walk) अच्छे-अच्छे मॉडल को मात दे सकता है. 19 साल की बेटी की मां श्वेता डाहड़ा ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया. एक अखबर से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका अगला टारगेट दुबई (Dubai) में नवंबर में होनी वाली मिसेज यूनिवर्स 2022 पेजेंट है. उनका कहना है कि इस पैजेंट के लिए वह एक्साइटेड हैं. इसमें कई देशों की खूबसूरत महिलाओं के साथ उनका मुकाबला होने वाला है. श्वेता का कहना है कि शादी के 23 साल बाद अपना सपना पूरा किया, इस बात की काफी खुशी है।

श्वेता बताती है कि बचपन से ही वे कल्चरल डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, फैशन में एक्टिव रही हैं। स्कूल टाइम में कई प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती रही हैं। सिंगिंग में भी नेशनल लेवल पर परफॉर्म किया। श्वेता के पिता आर्मी में थे, इसलिए उनकी शादी भी एक आर्मी अफसर से हुई। श्वेता बताती हैं कि अक्सर शादी के बाद इस तरह की एक्टिविटी छूट जाती हैं। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने सालों बाद वे किसी ब्यूटी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेंगी, लेकिन उनके पति ने हमेशा इस तरह के इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए एनकरेज किया।

श्वेता ने शादी के बाद आर्मी के कई फैशन इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया। हंट क्वीन, क्वीन बॉल जैसे कई इवेंट्स में विनर भी रहीं। हालांकि सिविल ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए श्वेता अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं थी। बच्चों और घर की जिम्मेदारियों के आगे ब्यूटी पेजेंट का कॉम्पिटिशन अभी काफी बड़ी जर्नी थी, लेकिन श्वेता ने फैशन को लेकर पैशन में कोई कमी नहीं आने दी। श्वेता के इसी डेडिकेशन को उनकी बेटी ने भी समझा और उन्हें अपने ड्रीम्स को फॉलो करने के लिए मोटिवेट किया। शादी के 22 साल बाद श्वेता ने अपने सपने को हकीकत में बदला और मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट जीत कर अपना हुनर दिखाया।

सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर और वैलनेस कोच श्वेता खुद को फिट रखने के लिए डेली मॉर्निंग वॉक और शाम को एक घंटा जिम करती हैं। कॉम्पिटिशन के बारे में श्वेता बताती हैं। सबसे पहले ऑनलाइन ऑडिशन में उन्हें पहली सफलता मिली। अब जयपुर में उन्हें कई स्टेट से आई ब्यूटी डीवा से कॉम्पीट करना था, लेकिन फैमिली सपोर्ट और सेल्फ कॉन्फिडेंस से मुझे ये जीत हासिल हुई है। जयपुर की रहने वाली श्वेता के पति कर्नल रमन डाहड़ा हैदराबाद में पोस्टेड हैं। उनके दो बच्चे हैं। 15 साल का बेटा 10वीं क्लास में है। वहीं 19 साल की बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। श्वेता ने इन दिनों सोशल कॉज के लिए पेटा के जयपुर विंग को भी ज्वाइन किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट