Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Adipurush Review: फर्स्ट डे में आदिपुरुष को कुछ यूं मिला रिस्पॉन्स, यूजर्स क्या बोले जानिए

Adipurush Review: फर्स्ट डे में आदिपुरुष को कुछ यूं मिला रिस्पॉन्स, यूजर्स क्या बोले जानिए

फर्स्ट डे में Adipurush को कुछ यूं मिला रिस्पॉन्स कही थिएटर्स में उड़े नोट, बजी तालियां, प्रभास की ‘आदिपुरुष’ देख यूजर्स क्या बोले जानिए

जैसा की काफी लंबे समय से ‘Adipurush‘ मूवी का इंतजार दर्शको को था, आखिरकार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दे की इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने के बाद से ही लोगों ने इसे कभी सितारों के लुक के लिए तो कभी फिल्म के वीएफएक्स के लिए जमकर ट्रोल किया जिसके बाद मेकर्स ने इसके वीएफएक्स को दोबारा सही किया, जिसमें तकरीबर 100 करोड़ रुपये की लागत आई। खैर अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो चलिए जानते हैं कि दर्शकों को यह कैसी लगी।

आदिपुरुष ‘भारतीय पौराणिक महाकाव्य रामायण पर आधारित है.इसलिए दर्शक इस मूवी को लेकर बेहद एक्साइटेड है, इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए दर्शक थेटर पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर भी अब आदिपुरुष को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरदार हुई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फिल्म के शो सुबह 4 बजे से शुरू हो चुके हैं।

Adipurush Review
Adipurush Review

जाने Adipurush के बारे में

‘आदिपुरुष ‘ फिल्म का निर्देशक ओम राउत ने किया है , और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स इसके निर्मिता हैं यह हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ फिल्माई गई है,इस फिल्म में अभिनेता प्रभास ने राम और कृति सेनोन ने सीता का किरदार निभाया है. अभिनेता सैफ अली खान लंका के राजा रावण के किरदार में दिखाई देंगें। इस फिल्म की लागत 500 करोड़ है, बता दे की आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

फिल्म में वाल्मिकी रामयण से सीता हरण को दिखाया गया है, मूवी में अयोध्या के राजा राम द्वारा अपनी पत्नी जानकी को बचाने के उद्देश्य से हनुमान की सेना की मदद से लंका के राजा रावण से युद्ध को चित्रित किया गया है। चलिए जानते हैं फिल्म देखने के बाद लोग क्या बोले.

ट्विटर रिव्यू

फैंस के द्वारा Adipurush को मिक्स रिव्यू मिले है। किसी ने कहा अच्छी मूवी है देखना चाहिए। किसी ने कहा वीएफएक्स कमजोर है थोड़ा और इंप्रूवमेंट होना चाहिए था। एक यूजर ने कहा 3डी में देखना बहुत अच्छा लगा ।फैमिली के साथ देखने वाली मस्ट वॉच मूवी

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट