Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मप्र में 79 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी, इंदौर में फिर खतरे की आहट

नई दिल्ली। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने हाल ही में देश के 70 जिलों में हुए राष्ट्रीय सीरो सर्वे रिपोर्ट के निष्कर्षों को साझा किया है, जिसमें पता चला है कि मध्यप्रदेश में 79 प्रतिशत आबादी में कोरोना महामारी के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में 58 प्रतिशत, केरल में 44.4 प्रतिशत, राजस्थान में 76.2 प्रतिशत और बिहार में 75.9 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी विकसित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार केरल में सबसे कम सिर्फ 44.4 फीसदी लोगों में ही एंटीबॉडी विकसित हुई है और इन हालात में केरल में विशेष सतर्क रहने की जरूरत है।

अन्य राज्यों में एंटीबॉडी का प्रतिशत

गुजरात – 75.3 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश – 71.0 प्रतिशत
कर्नाटक – 69.8 प्रतिशत
तमिलनाडु – 69.2 प्रतिशत
ओडिशा – 68.1 प्रतिशत
पंजाब – 66.5
तेलंगाना – 63.1
असम – 50.3
बंगाल – 60.9 प्रतिशत

इंदौर में फिर बढ़ने लगे केस

कुछ दिन पहले तक जीरो की ओर कदम बढ़ा चुके इंदौर में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया में इस का जिक्र करते हुए लिखा, इंदौर में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इंदौर के नागरिकों से भी अनुरोध करता हूं, अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें। वहीं, स्वास्थ्य विभाग का कहना है, जो संक्रमित सामने आए हैं, वे सभी ए सिम्प्टमेटिक हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट