Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में हादसा गैस रिसने से चार मजदूर झुलसे, तीन गंभीर

ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में हादसा गैस रिसने से चार मजदूर झुलसे, तीन गंभीर

उज्जैन। उज्जैन के नागदा में बिरला समूह के ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में हादसा हो गया, जिसमें गैस रिसने से चार मजदूर झुलस गए, जिसके बाद चारों को इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन तीन लोगों की हालात गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घायलों में से तीन मजदूरों की हालत अधिक खराब है। इन्‍हें उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। प्रत्‍यक्षदर्शियों से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उद्योग में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ है। औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी अरविंद शर्मा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में जहां हादसा हुआ, वहां ब्लीचिंग पाउडर और कास्टिक सोड़ा बनाया जाता है। यह काफी ज्वलनशील पदार्थ है। इस उद्योग का ब्लीचिंग पाउडर प्रदेश के कई महानगरों में सप्लाई किया जाता है।

कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्योग में एमसी 2 के कास्टिक प्‍लांट में हाइड्रोजन पाइप लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हाइड्रोजन गैस का रिसाव हो गया। इसकी चपेट में चार मजदूर आ गए। इनके नाम श्रीराम पिता दिलीप, गोविंद पिता देवीलाल, राजेश पिता शालिग्राम और प्रगट पिता मुख्‍तार पता चले हैं। घटना कितनी बजे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। घटना की सूचना पर कंपनी के वरिष्‍ठ अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। घायल श्रमिकों को अस्‍पताल भिजवाया गया। कंपनी के अधिकारी इस बारे में मजदूरों से भी जानकारी प्राप्‍त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट