Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तीन साल से फरार स्‍थायी वारंटी पकड़ाया, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन साल से फरार स्‍थायी वारंटी पकड़ाया, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुक्षी पुलिस को मिली सफलता, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

आशीष यादव/धार – कुक्षी पुलिस को स्‍थायी वारंटी पकड़ने में सफलता मिली है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए टीमों को फरार स्‍थायी वारंटियों को पकड़ने के लिए लगाया गया था। अलग-अलग टीमों ने वारंटियों की तलाश में दबिश दी। जिसके चलते पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

आगामी विधानसभा चुनाव को ध्‍यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारीयों को अधिक से अधिक वारंटीयों को गिरफ्तार करने का आदेश किया गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डाॅ इंद्रजीत बाकलवार व अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कुक्षी सुनिल गुप्ता के मार्गदर्शन में टीआई कुक्षी राजेश यादव ने कुल 2 टीम का गठन कर आसपास के जिलो में रवाना किया गया।

टीम द्वारा गत 3 वर्षो से फरार लडाई झगडा, मारपीट व अन्य दुर्घटना कारित करने वाले वारंटीयो को अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 3 स्थाई वारण्टीयों को अंजड, पलसुद व बडवानी से गिरफ्तार किया। इन्हें न्यायालय पेश किया गया। टीआई राजेश यादव ने बताया कि कुक्षी पुलीस की इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

ये आरोपी पकड़ाए : गिरफतार किए गए आरोपियों में राजकुमार पिता शषि नारायण निवासी पलसुद बडवानी,
पवन पिता बहादुरसिंह निनामा निवासी बजराखुर्द बडवानी व सुखदेव पिता भिलिया निवासी बेडवाल्या कुक्षी शामिल है।

इनका रहा सहयोग : इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश यादव, एसआई विजय वास्कले, जितेन्द्र बघेल, नारायण कटारा, प्रधान आरक्षक नरपत ओहरिया, जगनसिंह, आरक्षक प्रदीप डावर, भुरसिंह डावर, जितेन्द्र, रविन्द्र, अरूण का विशेष योगदान रहा है।

तीन साल से फरार स्‍थायी वारंटी पकड़ाया, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन साल से फरार स्‍थायी वारंटी पकड़ाया, 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट