Aamir Khan ने लिया फिल्मो से लिया ब्रेक! शांति की तलाश पहुंचे नेपाल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Aamir Khan ने लिया फिल्मो से लिया ब्रेक! शांति की तलाश पहुंचे नेपाल

Aamir Khan ने लिया फिल्मो से लिया ब्रेक! शांति की तलाश पहुंचे नेपाल

बॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले Aamir Khan इन दिनों शांति की तलाश में है और इस लिए खान ने नेपाल जा कर मेडिटेशन करने का प्लान बनाया है। बतादें कि आमिर खान की आखिरी हिट साल 2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार थी. इसके बाद से उनकी दो बड़ी फिल्में पिट चुकी हैं। इसके बाद अब आमिर खान का मेडिटेशन के लिए जाना और शांति की तलाश करना भी कई मायनों में सही ही है।

काठमांडु के इमिग्रेशन अधिकारी ने बताया कि खान रविवार सुबह काठमांडु पहुंचे हैं.वही मेडिटेशन सेंटर के स्टाफ ने बताया कि वो 10 दिनों के विपश्यना प्रोग्राम में शामिल होने आए हैं, जो कि रविवार से शुरू हुआ है। बतादें कि Aamir Khan जहां मेडिटेशन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए गए हैं वो काठमांडु से करीब 12 किलोमीटर दूर है।

Aamir Khan ने लिया फिल्मो से लिया ब्रेक! शांति की तलाश पहुंचे नेपाल
Aamir Khan ने लिया फिल्मो से लिया ब्रेक! शांति की तलाश पहुंचे नेपाल

Aamir Khan को फिल्म के नहीं चलने से एक बड़ा झटका लगा

गौरतलब है कि Aamir Khan को फिल्म लाल सिंह चड्ढा से काफी उम्मीदें थीं. ये हॉलीवुड की फिल्म कल्ट मानी जाने वाली फोरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक थी. लेकिन इस सब के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेहद बुरा हाल हुआ. आमिर खान को इस फिल्म के नहीं चलने से एक बड़ा झटका लगा और उन्होंने लंबे वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है, जिसमें आमिर कुछ लोगों से घिरे नज़र आ रहे हैं. सफेद टी शर्ट में फैंस के बीच आमिर खान बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।