इंदौर में नशे की 1300 टेबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

इंदौर में नशे की 1300 टेबलेट के साथ एक युवक गिरफ्तार

आरोपी पहले भी नशीली गोलियां बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

इंदौर। इंदौर में नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कई नशे के सौदागरों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुचा दिया है। इसी कड़ी में परदेशीपूरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परदेशीपुरा पुलिस और क्राईम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मालवा मिल चौराहे से लक्की नरवले नामक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने लक्की के कब्जे से अल्फाज़ोलम नामक नशे की 1300 टेबलेट जब्त की है आरोपी पहले भी नशे की टेबलेट बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है ओर जेल से छूटने के बाद ये फिर से नशीली गोली बेचने लगा था फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो नशे की टेबलेट कहा से लाता है और कहां -कहां पर सप्लाय करता है। पुलिस पूरे मामले में इसकी लिंक तलाश रही है जल्द ही कई और नाम इस मामले में सामने आ सकते है।