Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गर्मी के कहर के बाद चार डिग्री गिरा पारा, आज बारिश के संभावना

नई दिल्ली। देश की राजधानी में रविवार को गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए, जहां पहली बार पारा 49 डिग्री के पार पहुंचा। आमतौर पर इतना तापमान राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में ही जाता था।

इसके बाद सोमवार को हल्की राहत मिली, जहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में पारा तीन से चार डिग्री तक गिरा। मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई तक हीटवेट का असर ना के बराबर रहेगा। राजधानी दिल्ली में भी रिकॉर्ड टूटने के दूसरे दिन हल्की राहत मिली और आसमान में बादल छाए रहे। मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। ऐसे ही आसार हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड के लिए भी हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट