Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी

जकार्ता: पूर्वी इंडोनेशिया में मंगलवार तड़के को 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस बात की जानकारी देते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी की है।

समुद्र में भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र Maumere शहर से 100 किलोमीटर से उत्तर समुद्र में 18.5 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटके तड़के 3.20 बजे महसूस किए गए। प्रशांत सुनामी केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भूकंप केंद्र से 1,000 किमी के दायरे में समुद्री तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें आ सकती हैं।

2004 में आई थी सुनामी

इंडोनेशिया लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का अनुभव करता रहा है। गौरतलब है साल 2004 में इंडोनेशिया के सुमात्रा तट पर 9.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था। इस भूकंप के बाद आई सुनामी की वजह से वहां पर इंडोनेशिया में लगभग 1,70,000 और आसपास के इलाकों सहित करीब 2, 20,000 लोग मारे गए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट