Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राहुल गांधी को मुंबई में रैली की नहीं मिली इजाजत, नाराज कांग्रेस पहुंची हाईकोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में तीन दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी सरकार में अक्सर मतभेद की खबरें आती रहती है। एक बार फिर से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस, शिवसेना, और एनसीपी के गठबंधन वाली सरकार में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। इस बार सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मुंबई में रैली की इजाजत नहीं दी।

बाजार खुले होने का दिया हवाला

तीन दलों के गठबंधन महा विकास अघाड़ी सरकार ने अपने सहयोगी दल कांग्रेस को झटका देते हुए राहुल गांधी को मुंबई में रैली निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। इससे नाराज मुंबई कांग्रेस ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र भर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। बाजार खुले हैं. मॉल, और सिनेमाघर सभी खुले हुए हैं ऐसे में राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी मिलनी चाहिए।

बीएमसी चुनाव है अहम

बीएमसी और राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इस रैली को मंजूरी नहीं दी है। बीएमसी चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी की मुंबई रैली को काफी अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी की रैली 28 दिसंबर को प्रस्तावित है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने अपनी याचिका में गठबंधन सरकार, बीएमसी और मुंबई पुलिस तीनों को पक्षकार बनाया है। इस मामले पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। उन्होंने कहा कि वह अक्टूबर से लगातार रैली के लिए अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन अब तक कोई इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट