Mradhubhashi
Search
Close this search box.

GST Council Meeting: सस्ती हो गया खाना-पीना दवाएं, कारें हुयी महंगी, जानें आपके जीवन पर कहां-कितना पड़ेगा असर

gst सस्ती हो गया खाना-पीना दवाएं, कारें हुयी महंगी, जानें आपके जीवन पर कहां-कितना पड़ेगा असर

GST Council Meeting 2023 Highlights: बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है। सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच खाने-पीने की चीजों के दाम कम हुए हैं। वहीं, कार खरीदना महंगा हो गया है। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (GST Council Meeting) में चीजों के दामों में बढ़ोतरी एवं घटाने को लेकर निर्णय हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (nirmala sitharaman) की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई है।

50वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग (50th GST Council Meeting) में अनकुक्कड़ फूड आइटम को सस्त कर दिया गया है। कच्चे या बिना तले स्नैक्स फूड पर जीएसटी की रेट 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। थिएटर में खाना सस्ता किया गया है। थिएटर में खाने-पीने के आइटम पर जीएसटी (GST) को 18 प्रतिशत से कम करके 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

कैंसर की दवा पर आईजीएसटी नहीं लगेगा
वित्त मंत्री ने तय किया है कि अब कैंसर की इंपोर्ट होने वाली दवाओं पर आईजीएसटी (IGST) नहीं लगाया जाएगा। कैंसर की दवा dinutuximab की एक डोज 63 लाख रुपए की आती है। अब यह दवा इससे कम दाम पर खरीदी जाएगी।

मल्टी पर्पस कारों पर 22 प्रतिशत कंपनसेशन सेस लगेगा
अब मल्टीपर्पस कारों के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इन पर 22 प्रतिशत कंपनसेशन सेस लगाया जाएगा। सेडान कार पर सेस नहीं लगेगा। इन कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी अलग से लिया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming), कैसिनों, हॉस रेसिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। बता दें सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) को जीएसटी के दायरे में ला दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट