Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मणिपुर में घर से 500 करोड़ की ड्रग्स बरामद

इम्फाल। मणिपुर में एक घर से 500 करोड़ रुपए कीमत की अवैध नशीले पदार्थों की जब्ती की गई है। मणिपुर पुलिस और 43 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह में एक घर में छापेमारी कर इन नशीले पदार्थों की जब्ती की हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इसे ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जब्ती करार देते हुए बड़ी उपलब्धि बताया है। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि टेंग्नौपाल पुलिस और 43 असम राइफल्स की ओर से मोरेह के गोदाम से 500 करोड़ रुपए की अवैध नशीले पदार्थों की जब्ती बड़ी उपलब्धि है। विश्वसनीय स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर टेंग्नौपाल पुलिस और 43 एआर की संयुक्त टीम ने म्यांमार के एक नागरिक को संदिग्ध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार नागरिक के आधार पर एक गोदाम पर छापा मारा गया था। जहां से संदिग्ध हेरोइन के 3716 साबुन केस मिले और 152 पैकेट क्रिस्टल मेथ (मेथामफेटामाइन) दवाएं जब्त की गई है।

डीआरडीओ ने किया मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। भारत ने कम रेंज की जमीन से हवा में मार करने वाली वर्टिकली (जमीन से लंबवत) लॉन्च मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का ओडिशा के तट से सफल परीक्षण किया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि डीआरडीओ की ओर से नौसेना के युद्धपोतों के लिए एक ऐसी हवाई रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) विकसित किया जा रहा है जो लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तक निशाना लगा सकेगा। इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि देश की सीमाओं पर बढ़ते ड्रोन खतरे से निपटने के लिए डीआरडीओ स्वदेशी ड्रोन रोधी तकनीक पर काम कर रहा है। यह तकनीक जल्द ही सुरक्षा बलों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा था कि बीएसएफ, डीआरडीओ और एनएसजी ड्रोन रोधी तकनीक विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे अपने वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा है कि हम जल्द ही स्वदेशी ड्रोन रोधी तकनीक विकसित करने में सफल होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट