Mradhubhashi
Search
Close this search box.

KIFF आयोजन में शिरकत करने पहुंचे राजस्व मंत्री राजपूत ने की जमकर तारीफे

खजुराहो। पर्यटक नगरी खजुराहो में चल रहे 7वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की हर शाम फिल्मों सितारों से गुलजार हो रही है। फेस्टिवल में शिरकत करने आए अभिनेता दलीप ताहिल ने फिल्म कयामत से कयामत तक का डायलॉग सुनाकर फेस्टिवल की शाम की महफिल जमाई। डायलॉग के साथ पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। वही सलमा आगा ने दिल के अरमा आसंओं में बह गए गाना गाकर हिंदी सिनेमा की चमक बिखेर दी।

प्रदेश परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए अतिथि कलाकारों दिलीप ताहिल, सुष्मिता मुखर्जी,सलमा का शॉल श्रीफल एवं मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया गया।  

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों की तरह फिल्म निर्माताओं को इस शर्त के साथ फिल्म निर्माण के लिये सब्सिडी प्रदान की जाएगी कि वे फिल्म में प्रदेश के 70 फीसदी कलाकारों अथवा कामगारों को अवसर देंगे। परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि 11 दिसम्बर तक चलने वाले इस समारोह में देश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष यह फेस्टिवल शहीद जवानों को समर्पित किया गया है। राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, वो मुख्यमंत्री से खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शासन की पूरी मदद के लिए कहेंगे। मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत का कार्यक्रम के आयोजक राजा बुंदेला ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

खजुराहो में चल रहे सातवें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग भी अपनी भूमिका निभा रहा हैं। पर्यटन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी विकास खरे ने बताया कि बुंदेलखंड के लिए यह एक बड़ा आयोजन है। विकास ने कहा कि आयोजन में शामिल हुए प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आयोजकों की खूब तारीफ की है साथ ही इस आयोजन में हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया है।

सिलेक्ट होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा है

पर्यटक नगरी खजुराहो में चल रहे 7वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन टपरा टाकीज में फिल्में चलाई जा रही हैं। साथ ही सिलेक्ट होने वाली फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा है। आयोजन में चार चांद लगाने आ रहे फिल्मी सितारों को भी प्रतिदिन सम्मानित किया जा रहा है। उसी कड़ी में हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक एवं अभिनेता दिलीप ताहिल तथा पास्र्व गायिका एवं अभिनेत्री सलमा आगा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। फिल्म मशाल, जोधा अकबर जैसी हिन्दी फिल्मों में स्टंट करे वाले फाइट मास्टर व फिल्म निर्देशक रवि दीवान को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की खास रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट