Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में 5 साल के श्रीराम भी विराजेंगे, एक हजार साल मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी, इस दिन होगी प्राण-प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर में 5 साल के श्रीराम भी विराजेंगे,

Ram Temple Construction: अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान के 5 साल की अवस्था की भी मूर्ति लगेगी। मंदिर के गर्भगृह में इस मूर्ति की स्थापना होनी है। 15-24 जनवरी तक के बीच प्राण-प्रतिष्ठा होगी। वहीं, इस साल अक्टूबर में मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा। सिर्फ फिनिशिंग बाकी रहेगी, जो दिसंबर में पूरा होने की उम्मीद है। यह जानकारी श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी।

चंपत राय ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर भगवान पूरे परिवार के साथ विराजेंगे। अभी की योजना में सेकंड फ्लोर में किसी भी प्रतिमा को स्थापित नहीं की जाएगी। वह सिर्फ मंदिर को ऊंचाई देने के लिए बनाया जाएगा। अभी मंदिर में 21 लाख घन फीट ग्रेनाइट, सैंड स्टोन और मार्बल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

महाराष्ट्र से आया है मंदिर का चौखट-किवाड़
ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर की चौखट मार्बल की है। किवाड़ महाराष्ट्र की सागौन लकड़ी के हैं, जिन पर नक्काशी का काम चल रहा है। मंदिर का एक-एक आयाम, एक-एक अंग ऐसे बनाया जा रहा है कि एक हजार तक कुछ नहीं होगा। किसी तरह की मरम्मत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। मंदिर के भूतल का 80 प्रतिशत काम हो चुका है। इसमें 162 खंभे बन गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट