प्रशासन की नाक के नीचे हो गया 42 लाख का फर्जीवाड़ा, अब जांच में जुटा दल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

प्रशासन की नाक के नीचे हो गया 42 लाख का फर्जीवाड़ा, अब जांच में जुटा दल

42 लाख का फर्जीवाड़ा

बुरहानपुर. बुरहानपुर की खकनार तहसील के अंतर्गत ग्राम पिपरी बोरबन में तालाब की भूमि अधिग्रहण के मामले में 42 लाख का फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसने शुक्रवार को घोटाले के मास्टरमाइंड इंतियाज खान के घर पहुंचकर छानबीन की। पिपरी बोरबन में तालाब की भूमि अधिग्रहण के मामले में 42 लाख फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद काफी हंगामा किया गया था।

25 प्रशानिक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी

जांच दल आरोपी इंतियाज खान घर पहुंची तो वह फरार था, वहीं जब घर की तलाशी महिला अधिकारी ने लेने की कोशिश की तो इंतियाज की पत्नी रोकने की कोशिश करती रही। आरोपी इंतियाज खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना का भी फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहा था। शासकीय योजना के अंतर्गत हो रहे भूमि अधिग्रहण के फर्जीवाड़े की जांच के लिए 25 प्रशानिक अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है।