Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा दुकानों को किया सील ,अधिकारियों को देख दुकान में छुपा व्यापारी

उज्जैन। शहर में सख्त लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है । ऐसे में यहां नियमानुसार केवल किराना व सब्जी व्यापारियों को ही होम डिलीवरी की अनुमति है। बावजूद इसके अन्य व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान खोलकर व्यापार कर रहे हैं थे। ऐसा ही एक मामला फ्रीगंज स्थित लक्ष्मी हैंडलूम हाउस पर देखने को मिला। यहां कपड़े का व्यापार किया जा रहा था। एसडीएम संजीव साहू व तहसीलदार अभिषेक शर्मा की टीम ने यहां कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया।

एशियन पेंट्स एजेंसी ,लक्ष्य टायर शोरुम को भी किया सील

उज्जैन में सीएम के दौरे के बाद लाॅकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन की टीम जगह-जगह पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कुछ ऐसा ही फ्रीगंज क्षेत्र और सांवेर रोड पर देखने को मिला। यहां फ्रीगंज में एशियन पेंट्स के स्टोर और लक्ष्मी हैंडलूम हाउस तो वहीं सांवेर रोड पर लक्ष्य टायर शोरुम को सील कर दिया । सांवेर रोड पर खजूर वाले बाबा के पास स्थित लक्ष्य टायर शोरुम में टायर बेचने के साथ ही गाड़ियों के टायर बदले जा रहे थे जिसके पता लगते ही मोके पर एसडीएम संजय साहू और तहसीलदार अभिषेक शर्मा की टीम मौके पर पहुंची । प्रशासन की टीम ने तुरंत दो गाड़ियों का पंचनामा बनाकर शोरुम सील किया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट