Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन GRP के 3 कांस्टेबलों पर लूट का केस दर्ज कर किया सस्पेंड

उज्जैन GRP के 3 कांस्टेबलों पर लूट का केस दर्ज कर किया सस्पेंड

GRP के 3 आरक्षकों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर मौलानाओं से चेकिंग के नाम पर की 37 हजार रुपए लूट

उज्जैन – GRP पुलिस के तीन आरक्षकों ने उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आज शाम 4 बजे भोपाल की ओर यात्रा कर रहे मौलानाओं से चेकिंग के नाम पर 37 हजार रुपए लूट लिए। उन्होंने घटना के बाद स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों के साथ GRP थाने पर जमकर हंगामा मचाया और तीनों आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबित करने की मांग रखी। मामले की जानकारी GRP रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता को लगी तो उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट की धाराओं में केस दर्ज कराकर सस्पेंड कर दिया। फिलहाल तीनों आरक्षक फरार बताए जा रहे हैं।


पश्चिम बंगाल से आए मौलाना बुधवार को मदरसों के लिए चंदा एकत्रित कर सुबह 4 बजे भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान प्लेटफार्म पर GRP पुलिस के तीन पुलिसकर्मी आए और बैग की तलाशी लेने के नाम पर बैग में रखे 37 हजार रुपए जबरन निकाल लिए। इसका विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी और चले गए। अपने साथ हुई घटना की जानकारी मौलानाओं ने उज्जैन स्थित सदस्यों ओर स्थानीय लोगों को दी। स्थानीय लोगों के घेराव के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक शामिल है, जो एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार हैं।


GRP वाले बोले आईडी प्रूफ लेकर आना तब बात करेंगे
पीड़ित शेख अम्मार ने बताया कि हम प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़े थे, जहां 3 पुलिसकर्मी आए और बैग की तलाशी लेने लगे हमने उनसे कहा कि यह मदरसे के चंदे का रुपया है। तीनों पुलिसकर्मियों ने रुपए लिए और कहा कि आईडी प्रूफ लेकर आ जाना तब बात करेंगे और वहां से चले गए। आसपास खड़े पुलिसकर्मियों को यह बात बताई तो उन्होंने GRP पुलिस में शिकायत करने को कहा। हमने समाजजन को इसकी सूचना दी और वो लोग भी जीआरपी थाने पहुंचे। वहां तीनों पुलिसकर्मियों को फोन लगाकर बुलाया, लेकिन वे नहीं आए।


सीसीटीवी फुटेज भी मिले
उज्जैन जीआरपी थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने बताया कि GRP के तीनों पुलिसकर्मियों ने बैग की तलाशी के दौरान रुपए अपने पास रख लिए हैं। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। तीनों आरक्षकों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट