Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पिछले 24 घंटे में 2,927 नए मामले, भारत में COVID-19 केसों में लगभग 18 फीसदी उछाल

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक देदी है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटो में संक्रमण के मामलों में लगभग 18 फीसदी का उछाल आया है.

जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में 2,927 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 32 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.देश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी 16,279 है. राहत की बात है कि 2,252 मरीजों को पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है.

देश की राजधानी दिल्ली में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,204 नए मामले सामने आए वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 1,011 मामले सामने आए थे और एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई थी.स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 18,77,091 और मृतकों की संख्या 26,169 है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट