Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किचन के 10 वास्तु टिप्स घर को बनाएंगे खुशहाल, जानें महत्वपूर्ण नियम

शास्त्र में दिशाएं और पंच तत्व ( अग्नि , जल, वायु, पृथ्वी और आकाश ) सबसे बड़ा आधार होते हैं और इन्ही के आधार पर शुभ लाभ, शुभ अशुभ के फल और संभावनाओं का विचार किया जाता है. आज हम यहां वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के अहम् हिस्से रसोई घर यानि किचन के संबध में वास्तु के नियमों को जानेंगे. वास्तु के नियमों के मुताबिक सबसे अहम् बात यह है कि हमारा किचन दक्षिण-पूर्व यानि आग्नेय कोण पर होना चाहिए. अग्नि की दिशा में अग्नि संबंधी कार्य किए जाते हैं. यह दिशा भी स्वास्थ्य की ठीक रखती है, मानसिक संतुलन और बुद्धि को बैलेंस करने में भूमिका निभाती है

Vastu Tips For Kitchen: मानव जीवन में कई समस्याएं आती हैं. कुछ छोटी होती हैं तो कुछ बड़ी होती हैं. कुछ आसानी से खत्म हो जाती हैं, लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती हैं, जो आसानी से खत्म नहीं होती. कई सारी समस्याओं का समाधान इंसान के हाथ में नहीं होता है. आज हम बात कर रहे हैं किचन (Kitchen) के वास्तु दोष की, जिसकी वजह से इंसान के जीवन में कई सारे भयानक उतार-चढ़ाव आते हैं. जो ना सिर्फ आर्थिक बल्कि शारीरिक और मानसिक परेशानी भी पैदा करते हैं. इनसे निजात पाने के लिए घर बनवाते समय किसी वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) विशेषज्ञ से संपर्क करें. इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में कुछ उपाय दिए गए हैं, जिन्हें अपना कर आप कुछ हद तक समाधान पा सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

किचन के लिए सबसे अच्छा कोण आग्नेय कोण माना गया है. इस दिशा में किचन होने से अति शुभ फलदायक होता है. यदि आपका किचन इस दिशा में नहीं है तो घर के सदस्यों की सेहत पर काफी असर पड़ता है. खासकर महिलाओं का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है. इस दोष से छुटकारा पाने के लिए आग्नेय दिशा में सिंदूरी गणेश जी की तस्वीर लगा दे या यज्ञ करते ऋषियों का चित्र लगा दें.

एक बात का हमेशा ध्यान रखें जब भी आप खाना बना रहे हों आपका मुख पूर्व दिशा में होना चाहिए. उत्तर व दक्षिण दिशा में कभी नहीं होना चाहिए. इसके अलावा चूल्हा आग्नेय दिशा में, प्लेटफॉर्म पूर्व व दक्षिण को कवर करता हुआ हो और सिंक उत्तर में होना चाहिए.

पीने का पानी हमेशा रसोईघर में उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि किचन में पानी और आग आसपास ना रखें.
गैस सिलिंडर हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
जब भी आप रसोईघर में भोजन करें आप का मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए.
अगर डाइनिंग टेबल किचन में रखा है तो उसकी दिशा दक्षिण-पूर्व होनी चाहिए.
घर में अगर अलग से डाइनिंग हॉल है तो वास्तु के अनुसार डाइनिंग हॉल पश्चिम या पूर्व दिशा में होना चाहिए.
भवन के ईशान व आग्नेय कोण के मध्य पूर्व में स्टोर का निर्माण किया जाना चाहिए.
फ्रिज उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. इसके अलावा माइक्रोवेव, मिक्सर या अन्य धातु उपकरण दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए.
रसोईघर में यदि झाडू, पोंछा या सफाई का कोई सामान रखना है तो नैऋत्य कोण में रख सकते हैं. रसोईघर में डस्टबिन नहीं रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट