Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर को मिलेगी बड़ी सौगात, राऊ फ्लाईओवर समेत 2300 करोड़ रु के कामों का भूमिपूजन करेंगे नितिन गडकरी

इंदौर। पंचायत-निकाय चुनाव के संपन्न होते मध्यप्रदेश में एक बार फिर से विकास की रफ्तार तेज हो गई है। दरअसल राज्य शासन ने विकास और अधोसंरचना निर्माण के लिए कार्य योजना पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। दरअसल 1 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इंदौर को 2300 करोड़ रुपए विकास कार्यों की सौगात देंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निम्न कार्यों का भूमिपूजन करेंगे –

  • राऊ सर्कल पर फोर लेन फ्लाईओवर का भूमिपूजन (लागत : 43.62 करोड़)
  • इंदौर-खंडवा रोड पर तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच 4 लेन सड़क के काम की शुरुआत (लागत : 1,162.80 करोड़)
  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क के रखरखाव और मजबूती का काम (लागत : 31.54 करोड़)
  • इंदौर-बैतूल मार्ग पर इंदौर से हरदा के बीच 4 लेन सड़क का भूमिपूजन (1,011.29 करोड़)
  • इंदौर बायपास पर राऊ से डीपीएस स्कूल तक सर्विस रोड के निर्माण की शुरुआत (लागत : 42.58 करोड़)

इन कामों की शुरुआत के लिए सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया। लालवानी ने कहा कि मा. गडकरी जी के पास हमने इंदौर की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई मांगें रखी थी और उन्होंने हमेशा उन्हें माना है। इंदौर को मिलने वाली करीब 2,300 करोड़ रु की सौगातों से आवाजाही सुधरेगी, लोगों को जाम और हादसों से मुक्ति मिलेगी और इंदौर तथा आसपास के क्षेत्रों का तेज गति बसे विकास होगा।

इंदौर को बेहतर कनेक्टिविटी देना सांसद शंकर लालवानी की प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहा है। इंदौर बायपास पर 4 अन्य बायपास टेंडर स्टेज में है और जल्द ही उनका भी काम शुरू किया जाएगा। साथ ही सांसद शंकर लालवानी की पहल पट पश्चिमी रिंग रोड, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क समेत कई योजनाओं पर काम विभिन्न चरणों में है जो इंदौर के विकास को पंख देगा।

  • 1 अगस्त को होगा बड़ा कार्यक्रम
  • इंदौर-खंडवा रोड पर 4 लेन का काम शुरू होगा
  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच काम की शुरुआत
  • तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच मौजूदा सड़क का मजबूतीकरण
  • इंदौर-हरदा के बीच होगा 4 लेन सड़क का भूमिपूजन
  • बायपास पर सर्विस रोड की स्वीकृति
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट