Mradhubhashi
Search
Close this search box.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप का शिड्यूल में फिर हो सकता है बदलाव, BCCI से लगातार दो इंटरनेशनल मैच कराना मुश्किल बताया गया

World Cup 2023

World Cup 2023 Schedule: वनडे वर्ल्ड कप (one day World Cup) के शिड्यूल में फिर से बदलाव हो सकता है। दो इंटरनेशनल मैच (international match) लगातार एक ही मैदान कराना मुश्किल बताया गया है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HPA) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखकर यह बात कही है। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) का कहना है कि उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi Stadium) में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड का मैच (new zealand and netherlands match) होगा है। फिर 10 अक्टूबर को इसी मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच (pakistan and sri lanka match) तय है।

ऐसे में एक मैदान पर लगातार दो मैच कराना मुश्किल है। बता दें इससे पहले भी वर्ल्ड कप के शिड्यूल (World Cup 2023 schedule) में एक बार बदलाव हो चुका है। सुरक्षा कारणों की वजह से अहमदाबाद में होने वाले मैचों की तिथि में बदलाव किया गया था। 12 अक्टूबर को होने वाले को 10 अक्टूबर को निर्धारित किया गया। इस दिन भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan match) के बीच मुकाबला होना है। इस मैच की तिथि में बदलाव की वजह से हैदराबाद में लगातार दो मैच निर्धारित कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान मैचों के लिए सुरक्षा इंतजाम पर चिंता जाहिर की
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) ने बीसीसीआई (BCCI) को लिखे पत्र में कहा है कि 9 और 10 अक्टूबर के मैच के बीच समय दिया जाए। सुरक्षा इंतजामों के नजरिए से तिथि में बदलाव जरूरी है। हैदराबाद पुलिस लगातार दो बैचों में सुरक्षा बेहतर प्रदान करने में बेहद चुनौती का सामना करेगी। विशेषकर पाकिस्तान के मैच में सुरक्षा का बंदोबस्त बेहतरी रखना चुनौती भरा होगा।

वर्ल्ड कप में हैदराबाद में खेले जाने हैं 3 मैच
वर्ल्ड कप (World Cup) में हैदराबाद में तीन मैच खेले जाने हैं। छह अक्टूबर को पहला मैच पाकिस्तान और नीदरलैंड (Pakistan and Netherlands match) के बीच होगा। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को खेला जाना है। तीसरा मैच 10 अक्टूबर को होगा। पाकिस्तान और भारत का मुकाबला 14 अक्टूबर को निर्धारित है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी इस मैच से पहले समय की मांग की थी। अगर, हैदराबाद के मैचों की तारीख बदलती है तो फैंस को परेशानी होगी। फैंस अपना ट्रेवल प्लान बना चुके हैं।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट