महिला का मर्डर, ढाबे में मिली लाश - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

महिला का मर्डर, ढाबे में मिली लाश

महिला का मर्डर, ढाबे में मिली लाश (1)

भोपाल के बिलिखिरिया इलाके में बंद पड़े ढाबा में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला की धारदार हथियार से हत्या कर लाश को ढाबा में फेंका गया।महिला की पहचान टीलाजमपुरा में रहने वाली. प्रीति कुशवाह के रूप में हुई है।

वह 19 अप्रैल से लापता थी उसकी गुमशुदगी टीलाजमपुरा थाने में दर्ज है।बिलखिरिया थाना प्रभारी भारत प्रताप सिंह ने बताया कि ढाबा करीब 10 साल से बंद है। दुर्गन्ध आने पर एक किसान ढाबे के अंदर गया। उसने देखा कि महिला की लाश पड़ी है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि लाश देखकर लग रहा कि महिला की हत्या तीन-चार दिन पहले की गई होगी।

पुलिस के मुताबिक मृतिका पिछले 4-5 महीने से अपने पति मलखान सिंह कुशवाहा से अलग रह रही थी और एक स्पा सेंटर में जॉब करती थी।उसकी हत्या किसने ओर क्यों कि पुलिस की विशेष टीम इसकी जांच कर रही है।वही मृतिका की बहन माया ने बताया की उसका पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मी और उसके बेटे शुभम से लड़ाई हुई थी।

मृतिका की बहन ने शुभम पर हत्या करने का शक ज़ाहिर किया है ।वही बहन ने बतया की स्पा में उसका किसी से विवाद भी हुआ था जिसका वीडियो भी सामने आया है।फिलहाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।