Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिग्विजय ने क्यों सिखाया पं. प्रदीप मिश्रा को धर्म का पाठ ?

भोपाल। सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास गादी से कथा के दौरान राजनीति से जुड़े बयानों को लेकर चर्चा में हैं। उनके एक बयान पर अब मध्यप्रदेश के पूर्व CM और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है। दिग्विजय सिंह ने 11 महीने पुराना VIDEO सोशल मीडिया पर जारी कर सवाल खड़े किए। इस VIDEO में पं. मिश्रा कह रहे हैं- मोदी हैं, तो हिंदू है। वो नहीं होगा, तो रोओगे। ले-देकर लोग मोदी के पीछे पड़े रहते हैं।

दिग्जिवय सिंह ने ट्वीट में पं. मिश्रा के लिए लिखा- माननीय मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी से बड़ी विनम्रता से पूछना चाहता हूं कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? आप कह रहे हैं कि मोदी है, तो हिंदू है। क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदीजी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म, जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है, हजारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म, उसकी मान्यता, परंपरा, संस्कार और संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदीजी का प्रचार कर रहे हैं? वही इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- यह दिग्विजय सिंह वही हैं, जो जाकिर नायक को शांतिदूत कहते हैं। कांग्रेस नेता आचार्य कृष्णन ने दिग्विजय सिंह को संत की उपाधि दी थी। तब दिग्विजय सिंह नहीं बोले थे। तब मुस्कुराकर रह गए थे। हिंदू साधु-संतों को अपमानित करने का कोई अवसर अगर दिग्विजय सिंह ने छोड़ा हो तो बताएं।

बता दे पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचक व भजनकार हैं। उनका निवास स्थान सीहोर है। वह अपने भजन, प्रवचन के माध्यम से लोगों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट