Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Web Series Tandav: वेब सीरीज तांडव में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Web Series Tandav: वेब सीरीज तांडव रिलीज होने के साथ ही विवादों में आ गई है। वेब सीरीज तांडव शुक्रवार को रिलीज हुई है और इसके देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट्स को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

सैफ अली खान की है वेब सीरीज

सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करवाया जा रहा है। आरोप है कि इस सीरीज में भगवान भोलेनाथ और श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। लोगों को इस सीरीज के डॉयलॉग और सीन को लेकर आपत्ति है। वेब सीरीज के पहले एपिसोड में ऐक्टर जीशान अय्यूब विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं।

श्रीराम पर की गई टिप्पणी

वेब सीरीज में अभिनेता जीशान अय्यूब विश्वविद्यालय के छात्रों से कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए? तभी नारद के वेष में मंच संचालन कर रहा संचालक कहता है कि ‘नारायण-नारायण। प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें भी इस संबंध में कुछ रणनीति बना ही लेनी चाहिए।’ जीशान अय्यूब इसके बाद कहते हैं, ‘क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?’ इसके बाद मंच संचालक भोलेनाथ को लेकर कहता है कि, भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट