Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Vodafone अपने 11000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगा, पढ़िए कंपनी के CEO ने क्या कहा ?

Vodafone अपने 11000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगा, पढ़िए कंपनी के CEO ने क्या कहा ?

टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने कंपनी में लोगों की छंटनी का ऐलान किया है ख़बरों की मानें तो Vodafone ग्रुप की नई CEO मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा है कि कंपनी अपने 11,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की करेगी। इन सभी कर्मचारियों को तीन साल के पीरियड में हटाया जाएगा। CEO मार्गेरिटा डेला वैले का मानना है कि कंपनी के इस साल फ्री कैश फ्लो में 1.5 बिलियन यूरो की गिरावट आई है। इसलिए यह फैसला करना जरुरी है। डेला वैले पिछले महीने ही परमानेंट तौर पर अपॉइंट हुई हैं।

Vodafone अपने 11000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगा, पढ़िए कंपनी के CEO ने क्या कहा ?
Vodafone अपने 11000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालेगा, पढ़िए कंपनी के CEO ने क्या कहा ?

आते ही एक्शन में Vodafone की नई CEO

अपना पद संभालते ही डेला वैले ने बहुत बड़ा फैसला लिया है उन्होंने कहा है कि ‘कंपनी का प्रदर्शन काफी बुरा रहा है। हमारी प्राथमिकतायें कस्टमर्स, सिंपलिसिटी और ग्रोथ है। हम अपनी कॉम्पिटेटिवनेस को दोबारा हासिल करने के लिए जटिलताओं को दूर करेंगे और कमपनी के ऑर्गेनाइजेशन को सरल बनाएंगे।”

इस साल की शुरुआत में इटली में निकाले थे 1,000 एम्प्लॉइज

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल Vodafone में 1 लाख से ज्यादा एम्प्लॉइज हैं। यह छंटनी कंपनी के लिए अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी। इससे पहले वोडाफोन ने साल की शुरुआत में इटली में 1,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की थी। इसके अलावा जर्मनी में भी 1,300 एम्प्लॉइज की छंटनी हो सकती है। आपको बतादें कि जर्मनी वोडाफोन के लिए सबसे बड़ा मार्केट है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वोडाफोन का मार्केट में परफॉर्मेंस काफी फीका रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट